सरकार को किसानों की परवाह नहीं : औमप्रकाश चौटाला Govt doesn’t care about Farmers

0
369
Govt doesn't care about Farmers

खेड़ी में किसानों के धरना को समर्थन देने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो Govt doesn’t care about Farmers

आज समाज डिजिटल,हिसार:
Govt doesn’t care about Farmers: कपास की फसल बर्बाद होने पर मुआवजे की मांग को लेकर खेड़ी चौपटा स्थित तहसील कार्यालय पर 17 गांवों के किसानों के धरना का समर्थन करने के लिए इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान संघर्ष से पीछे नहीं हटते हैं और वो सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर देते हैं। भारत की आय का मुख्य साधन खेती है। अगर किसान खुशहाल है तो देश मालामाल है और यदि किसान कंगाल है तो फिर देश का बुरा हाल है।

प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार किसानों के हितों के खिलाफ निर्णय ले रही

(Govt doesn’t care about Farmers)प्रकृति की तरफ से नफा नुकसान होते रहते हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेवारी होती है कि वो लोगों के दुख-दर्द और मुसीबत में उनका साथ दें। किसानों के समर्थन से प्रदेश में आपकी सरकार बनी थी और उस साल बाजरे की भरपूर फसल थी, लेकिन केंद्र ने निर्धारित दाम पर बाजरा खरीदने से मना कर दिया था। उस समय इनेलो की सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार किसानों के हितों के खिलाफ निर्णय ले रही है, जिसके चलते किसान लगातार आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पूंजीपतियों के हितों की तो चिंता है, लेकिन किसानों की उसे कोई परवाह नहीं है। इसलिए इस गुंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि इनेलो किसानों के साथ है और किसानों के हर आंदोलन में इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता अपना सहयोग देगा।

मौके पर यह रहे मौजूद

इनेलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला ने धरना कमेटी को सहयोग के रूप में 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव युद्धवीर आर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, प्रदेश महासचिव राजेश गोदारा, जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, सुरेश कौथ, राज सिंह मोर, वजीर मोहला, प्रताप मलिक, शमशेर नाडा, संत मोर, राजेश बिल्लू, श्रीपाल, राजकुमार, रामपाल लौरा, कपूर सिंह मलिक, राजीव राजा, जितेंद्र श्योराण, अशोक पूनिया, सुरजीत कड़वासरा, जसबीर मलिक, बलराज खेड़ी, सत्यवान कापड़ो, आनंद कौथ, सतपाल कौथ, रणधीर मिलकपुर, प्रकाश फौजी, भागू नायक, शमशेर खान, दीपक शर्मा व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे।