किसानों से बैठक कर जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर किया विचार-विमर्श Govt Committed to Distribution of Canal Water
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ:
Govt Committed to Distribution of Canal Water: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को हिसार में जल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और उनके साथ कृषि क्षेत्र के लिए पानी की उपलब्धता को लेकर विस्तार से चर्चा की। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने गठन के बाद से ही प्रदेश में उपलब्ध पानी का न्यायसंगत बंटवारा करने की दिशा में अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। हर नहर की टेल तक पानी पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे और इस दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ भी एक बैठक करवाई जाएगी।
Read Also: Government Welfare Schemes: कल्याणकारी योजनाओं को सरल शब्दों में जनता को समझाएं अधिकारी: डॉ चौहान
जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर किसानों से लिए सुझाव Govt Committed to Distribution of Canal Water
बैठक में जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर किसानों से सुझाव लिए गए। किसानों ने भाखड़ा सिस्टम के अनुसार पानी उपलब्ध करवाने, हांसी ब्रांच, मुनक हेड से राजथल हेड, बीएमएल बरवाला की खनोरी हेड के साथ लगते पंजाब के हिस्से में भी सफाई करवाने तथा बालसमंद सब ब्रांच में बरसाती सीजन में लगातार पानी चलाने के अलावा सप्ताह में दो बार पानी चलाने के सुझाव दिए। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार, भाकियू के प्रदेश महासचिव दिलबाग हुड्डा, सतबीर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Read Also: Flying Pilot and Lieutenant: कपिल यादव फ्लाइंग पायलट व इशिका बनी लेफ्टिनेंट
Read Also: Congress Party Meeting: सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगा पार्टी के नए युग का उदय : बतरा
Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel