Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

0
102
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

13 मार्च तकि चलेंगी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, 17 को बजट पेश करेंगे सीएम नायब सैनी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज राज्यपाल गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सदन में दिए गए अभिभाषण पर चर्चा होगी। अभिभाषण के दौरान प्रश्नकाल भी होगा। जिसमें 14 विधायकों के सवाल सामने आए हैं। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 13 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद 17 मार्च को सीएम नायब सैनी हरियाणा का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्तमंत्री सीएम नायब सैनी पहली बार बजट पेश करेंगे।

महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने पर करना पड़ सकता है विरोध का सामना

बजट में प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने के लिए भी करीब 10 से 12 हजार करोड़ का बजट पास करेगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में किए 20 वादों में यह सबसे पहला वादा था। हालांकि इसको लेकर कांग्रेस और इनेलो विधायक विरोध कर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भाजपा ने चुनाव के वक्त सभी महिलाओं को यह राशि देने की बात कही थी।

हालांकि अब इसे 1.80 लाख से कम सालाना इनकम यानी इढछ परिवारों की महिलाओं तक सीमित कर दिया गया है। इससे करीब 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा, लेकिन 25 लाख महिलाएं योजना से बाहर हो जाएंगी। इसको लेकर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से सवाल भी पूछा है।

1.95 लाख करोड़ का हो सकता हरियाणा का बजट

प्रदेश का बजट इस बार करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। इससे पहले 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। सरकार संशोधित ट्रैवल एक्ट भी ला रही है। जिसे डंकी रूट से भेजे हरियाणवियों को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद सख्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री