Aaj Samaj (आज समाज),Governor Shri Bandaru Dattatreya,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने प्रदर्शनी पंडाल संख्या दो में लगे हकेवि के स्टॉल का भी भ्रमण किया। माननीय राज्यपाल के साथ कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल, विधायक श्री सीताराम, लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा, व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार भी उपस्थित रहे।
40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल, जिला उपायुक्त सुश्री मोनिका गुप्ता, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री धर्मवीर गर्ग तथा उपाध्यक्ष श्री जगदीश ने भी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्टॉल का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने स्टॉल का भ्रमण करते हुए विश्वविद्यालय की स्टॉल पर उपलब्ध विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली और विश्वविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया। विश्वविद्यालय इस स्टॉल के माध्यम से अपने उपलब्धियों नवाचार, अनुसंधान, पेटेंट व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहा है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन केंद्र द्वारा बनाई गई बर्तन बार व केचुआ खाद व विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग द्वारा निर्मित फर्टिलाइजर व पोषण जीवविज्ञान विभाग द्वारा निर्मित कचरी आधारित पेय पदार्थ, जैम, पिन्नी, पाचक पेय पदार्थ, विटामिन डी आधारित कुकीज का प्रदर्शन किया गया है। विश्वविद्यालय की स्टॉल पर प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. कांति प्रकाश, डॉ. नीलम, शैलेंद्र सिंह, डॉ. खेराज, डॉ. किरण, डॉ. आशीष कुमार धवन, डॉ. अजयपाल, डॉ. अनिता कुमारी, श्री सुनील अग्रवाल सहित अन्य स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।