राज्यपाल ने सीएम को भेंट की पुस्तकें

0
355

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ में एक सादे पर प्रभावशाली विदाई समारोह के अवसर पर दो पुस्तकों द राज भवन पंजाब- ए गलोरीअस जरनी और पंजाब राज भवन मिनी रॉक गार्डन का विमोचन किया जो उन्हें पदविमुक्त हो रहे राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने उनको भेंट की।