कठुआ। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अब तक यह समझा जाता था कि राज्यपाल ऐसा व्यक्ति है जो कोई काम नहीं करता। जनता के लिए कुछ नहीं करता। वह केवल गोल्फ खेलता है और आराम फरमाता है। लेकिन सत्यपाल मलिक ने कहा कि जितना काम हमने पिछले 1 वर्ष में किया है मुझे नहीं लगता कि एक निर्वाचित सरकार भी इतना काम करती। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कठुआ में यह बातें कहीं। बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटा दिया है और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया है। हालांकि उसके बाद से कश्मीर में कई पाबंदियां लगाई गर्इं थी। वहां की स्थिति को एनएसए अजीत डोभाल और राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मिलकर संभाला है।