Aaj Samaj (आज समाज),Governor Honored Hariom Sharma, पानीपत : हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की हरियाणा राजभवन में आयोजित 43वीं वार्षिक परिषद बैठक में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर के के खंडेलवाल ने हरिओम शर्मा को वारंट का अपॉइंटमेंट (असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर) देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतुल द्विवेदी सेक्रेटरी टू गवर्नर, नरेंद्र पाल मलिक ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा, अमनीत पी कुमार कमिश्नर कम सेक्रेटरी महिला एवं बाल विकास,डॉक्टर मनीराम शर्मा,लेबर कमिश्नर कम स्पेशल सेक्रेटरी टू होम डिपार्टमेंट भी राज्यपाल के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करने वाले स्काउट एंड गाइड को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि वह भी अपने बचपन में एक स्काउट के रूप में कार्य करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, पानीपत कुलदीप दहिया व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,पानीपत बिजेंद्र नरवाल और कला अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद ने हरिओम शर्मा की इस नियुक्ति पर बधाई दी। डीओसी, स्काउट्स गुलाब पांचाल ने बताया कि हरिओम शर्मा की नियुक्ति से स्काउटिंग आंदोलन में गति आएगी तथा स्काउट्स में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम में पानीपत को लक्ष्मी मजूमदार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एल. एस. वर्मा,राज्य संगठन आयुक्त अनिल कौशिक,विनोद बंसल, राज्य संगठन आयुक्त (गाईड) रोमा सपरा,व नीलम गिल आदि मौजूद रहे।
- Supreme Court Notice: ‘फ्रीबीज’ पर केंद्र, राजस्थान व एमपी सरकार को नोटिस
- Jammu-Kashmir Rajouri News: सैन्य अधिकारी ने शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान की फायरिंग, 3 अधिकारियों समेत 5 घायल
- RBI MPC Meeting: चौथी बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार, नहीं बढ़ेगी ईएमआई
Connect With Us: Twitter Facebook