राज्यपाल ने हरियाणा सरकार के 2500 दिन की सफलता पर दी बधाई

0
519

मुख्यमंत्री ने दी राज्यपाल को जन्माष्टमी की बधाई
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के 2500 दिन सफलतापूर्वक पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। राजभवन में उनसे मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी उन्होंने बधाई दी। इस शिष्टाचार मुलाकात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल दत्तात्रेय को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। राज्यपाल दत्तात्रेय ने भी उन्हें शॉल भेंट कर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति प्रदान कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश ने विगत वर्ष में अभूतपूर्व तरक्की की है। आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। उन्होंने आशा जताई कि हरियाणा भविष्य में प्रगति के नए आयाम छुएगा। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 2500 दिनों में हुई प्रगति के बारे में बताया व सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ-साथ उन्होंने भविष्य मे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से भी अवगत करवाया।
इस्कॉन के अनुयायियों को दी जन्माष्टमी की बधाई
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस्कॉन गुरुग्राम द्वारा आयोजित भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर संस्था के पदाधिकारियों व अनुयायियों को इस्कॉन के संस्थापक दिव्यकृपा एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपदा की 125वीं जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।