Governor called assembly session in Rajasthan, Ashok Gehlot complained to PM: राजस्थान में राज्यपाल ने बुलाया विधानसभा सत्र, अशोक गहलोत ने पीएम से की थी राज्यपाल की शिकायत

0
253

आखिरकार राजस्थान केराज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राजी होना पड़ा। लगारतर सीएम अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलने की मांग राज्यपाल से कर रहे थे। उन्होंनेरविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात की थी। अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से बातचीत कर रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के व्यवहार के बारे में बताया था। बता दें कि अशोक गहलोत अपनी एड़ी चोटी का जोर विधानसभा सत्र बुलाने के लिए लगा रहे थे। उन्होंने राजभवन में धरना तक दिया था।