नियम 134ए की पूर्ण बहाली करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा मांग पत्र

मनमोहन शर्मा,हांसी:
Governor Bandaru Dattatreya: हरियाणा में युवा काग्रेस ने 134 ए शिक्षा नीति में आ रही छात्रों की परेशानी को देखते हुए नियम 134ए की पूर्ण बहाली करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर सौंपा मांग पत्र ।(Act 134) हरियाणा युवा कांग्रेस के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुधिराजा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नितेश शर्मा प्रदेश महासचिव विशाल सैनी अंकुर मेहता ,महबूब खान उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा काग्रेस प्रदेश ओफिस प्रभारी  नितेश शर्मा ने दी । उन्होने  आरोप लगाया कि सरकार गरीब छात्रों से खिलवाट कर रही है । सरकार करनी व कथनी में भारी अन्तर है ।