आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Governor Bandaru Dattatreya: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को पानीपत रेडक्रॉस संस्था में ब्लड कम्पोनेंट वितरण मशीन का शुभारम्भ करते हुए इसे पानीपत ही नहीं अपितु हरियाणा के लोगों के लिए एक सौगात बताते हुए प्रशंसा जाहिर की और अपनी शुभकामनाएं भी दी। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रेडक्रास संस्था ने रिफाईनरी और आईएसआरएल की मदद से जो कम्पोनेंट अलग करने की मशीन ली है, इससे पानीपत के लोगों को पानीपत के थैलेसीमिया बर्न केस और डेंगू के मरीजों को प्लेटलेटस इत्यादि लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जरूरतमंद लोगों के लिए यह एक वरदान साबित होगा। Governor Bandaru Dattatreya
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था ने हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। यही कारण रहा कि कोरोनाकाल में रक्तदान शिविरों को लगाने में रेडक्रॉस संस्था की अभूतपुर्व भूमिका रही। प्रदेश के 179 सरकारी स्कूलों में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आरओ मशीन भी स्वच्छ पानी के लिए उपलब्ध करवाई गई है ताकि बच्चों को स्वच्छ पानी पीने को मिल सके। उन्होंने कहा कि पानीपत में भी दस हजार से ज्यादा रक्तदाता हर समय रक्त देने के लिए तैयार रहते हैं। यह भी बहुत प्रशंसा का विषय है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों को आह्वान किया कि वे रेडक्रास संस्था को मजबूत बनाने के लिए आगे आएं। Governor Bandaru Dattatreya
रेडक्रॉस संस्था हर समय सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान करने में आगे आएं। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल में उन्होंने भी साल में दो बार रक्त दिया है। उन्होंने इन मशीनों पर करीब सवा करोड़ रुपये खर्च करने पर रिफाईनरी और इंडियन सिंथेटिक बूटाडाईन रबर प्लांट का विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। राज्य पाल ने रिफाईनरी के कार्यकारी निदेशक जी.सी.सिकदार और आईएसपीआरएल के एमडी भूवेश पाण्डे को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। Governor Bandaru Dattatreya
कार्यक्रम में मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इससे पानीपत के लोगों का बहुत बड़ा फायदा होगा। लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से राज्यपाल का स्वागत भी किया। पानीपत शहरी विधानसभा से विधायक प्रमोद विज ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को जानकारी देते हुए बताया कि यह पानीपत के लोगों की बहुत भारी मांग थी। लोगों को इस कार्य के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि ये मशीने लगने से गरीब लोगों को बहुत फायदा होगा। Governor Bandaru Dattatreya
उन्होंने कहा कि पानीपत रिफाईनरी ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए जिला के विकास के लिए अनेक ऐसे कार्य किए हैं जिनसे लोगों को फायदा हुआ है। कम्पोनेंट मशीन भी उसका एक उदाहरण है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने भी इस काम के लिए पार्टी की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया और कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविर लगाने में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता भी इस कार्य में बिल्कूल भी पीछे नहीं है। जहां भी रक्तदान शिविर लगता है वे हमेशा रेडक्रॉस सोसायटी के साथ सम्पर्क में रहते हैं। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी की वाईस चेयरमैन सुषमा गुप्ता और महासचिव डीआर शर्मा ने भी अपने विचार रखे। Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल बण्डारु दत्तात्रेय ने इससे पूर्व गुरूग्राम रेडक्रास सोसायटी के लिए हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रदान की गई मल्टी स्पेशलिटी एम्बुलेंस को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने दिव्यांगों को ई-रिक्शा भेंट कर उन्हें हैलमेट भी प्रदान किए। उन्होंने इस कार्य के लिए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान की भी जमकर प्रशंसा की और कहा कि अपनी कर्मठता के कारण ही वे ऐसे कार्य सम्भव कर पाते हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया। Governor Bandaru Dattatreya
राज्यपाल ने पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता और उपायुक्त सुशील सारवान को भी सम्मानित किया। उपायुक्त सुशील सारवान व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समाजसेवी रमेश माटा व सुरज दुरेजा ने भी विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से राज्यपाल का स्वागत किया। इस मौके पर पानीपत पंहुचने पर राज्यपाल दत्तात्रेय को पुलिस विभाग की टुकड़ी द्वार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव अनील जोशी, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी गौरव कुमार, गुरूग्राम रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार भी उपस्थित थे। Governor Bandaru Dattatreya