Governor and Mamta’s quarrel in Bengal, Governor Dhankhar convened VC meeting across the state: बंगाल में राज्यपाल और ममता की तकरार, राज्यपाल धनखड़ ने बुलाई राज्य भर के वीसी की मीटिंग

0
269

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल को आज जाधवपुर यूनिवर्सिटी से बैरंग लौटना पड़ा। राज्यपाल वहां दीक्षांत समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने उनकी गाड़ी का घेराव किया और काले झंडे दिखाए जिसकी वजह से उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ा। इस घटन ना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर जगदीप धनखड़ के रिश्तों की तल्खी को और बढ़ा दिया है। धनखड़ ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस से ही ट्वीटर पर ममता बनर्जी और यूनिवर्सिटी के वीसी पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, पचास लोग सिस्टम को बंधक बनाकर बैठे हैं पर कोई कुछ नहीं कर रहा है। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी लगातार राज्यपाल धनखड़ पर राज्यपाल पद की गरिमा के खिलाफ जाकर केंद्र सरकार और भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाती रही है। धनखड़ का बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में टीएमसी कार्यकर्ता और छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। धनखड़ ने ट्वीटर पर कई ट्वीट किए हैं जिनमें ममता बनर्जी से सीधे कहा है कि उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए राजनीतिक मकसद से रास्ता रोका जा रहा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।