Aaj Samaj (आज समाज),Governor Acharya Devvrat, पानीपत: महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा के शिलान्यास कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरे के प्रति मरहम का काम करते है और दूसरे के प्रति करूणा रखते हैं व सुख दुख में काम आते हैं वो व्यक्ति अपने जन्म को सार्थक कर जाते हैं। इसलिए हमें अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीना चाहिए। आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां प्रदेश के लोगों ने आगे बढक़र मार्ग प्रशस्त ना किया हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रेरणा लेनी चाहिए कि आपस में सदभावना के साथ मिलकर रहना चाहिए। सभी के संगठित होने से देश को प्रगति मिलेगी।
- राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा का शिलान्यास
युवा वर्ग इससे लाभान्वित होगा
इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इतने बड़े आयोजन के लिए महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए नींव का पत्थर साबित होगा और युवा वर्ग इससे लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि देश की सेना और अर्धसैनिक बलों में हरियाणा प्रदेश का प्रतिशत सबसे अधिक है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।
बड़ी शिद्द्त के साथ समाज की सेवा करनी चाहिए
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा ने महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा के लिए दान देने पर भी दानदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को बड़ी शिद्द्त के साथ समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस भवन को भव्य रूप देकर बनाया जाए, जिससे आने वाली पीढिय़ों की होने वाली गतिविधियों को करने का एक केन्द्र बनाए। यह भवन राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ेगी। इस मौके पर महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा के संस्थापक रणदीप आर्य, सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया सहित सभा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला