Aaj Samaj (आज समाज),Governor Acharya Devvrat, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एक विशाल जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि हैफ़ेड के चेयरमैन कैलाश भगत रहे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने की। स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आर्य प्रतिनिधि सभा के वेद प्रचारक रामनिवास ने भजनों के माध्यम से वेदों का प्रचार किया।
- शिक्षित एवं संस्कारित शिक्षा आर्य समाज का मूल मंत्र : राज्यपाल आचार्य देवव्रत
- पढ़ाई का स्तर ऊंचा होगा तो देश उन्नति की ओर होगा अग्रसर
लगभग 5 करोड़ से बनने वाली नए भवन की आधारशिला रखी
आर्य वरिष्ठ के प्रधान वीरेंद्र पाढा प्रबंधक रामपाल जागलान, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधान सुमित्रा अहलावत और उप प्रधान रवि अहलावत और प्रधान आर्य रणदीप कादियान, प्रबंधक जसवीर ग्वालडा और कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने भी स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मास्टर प्रेम सिंह पावटी सुनील कुमार प्रदीप मलिक रामहेर आर्य कैथल रमेश चौहान प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक प्राचार्य मनीष आर्य प्राचार्या स्वीटी छिकारा उप प्रधान कुलदीप देशवाल रणबीर आयुर्वेद भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने इससे पूर्व स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लगभग 5 करोड़ से बनने वाली नए भवन की आधारशिला रखी।
शिक्षा विकास की धुरी : आचार्य देवव्रत
समारोह को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है जो सामान्य मनुष्य को महामानव बना देती है । इसी के दृष्टिगत आर्य समाज ने शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जो पूरी तरह सफल हुआ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो विभाग बनाए गए प्रथम विभाग में डीएवी शिक्षण संस्थाएं शामिल है। दूसरे विभाग में आर्य कन्या गुरुकुल और लड़कों के गुरुकुल और वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रणाली लागू की गई। आज छात्रों को जहां वैदिक संस्कार देने जरूरी है, वहीं आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देना भी समय की सबसे बड़ी मांग है। गुरुकुल कुरुक्षेत्र 42 लेफ्टिनेंट 21 एनआईटी 11 आईआईएम 7 आईआईटी दे चुका है वहीं सैकड़ों छात्र चिकित्सा क्षेत्र में भी बेहतर सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा आईएएस आईपीएस एचसीएस जैसी उच्च स्तर की परीक्षाएं पास करके देश की सेवा कर रहे हैं।
नए भवन के लिए 2 लाख देने की घोषणा
इस अवसर पर उन्होंने नए भवन के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान, हेफ़ैड के चेयरमैन ने एक लाख उप प्रधान रवि अहलावत, प्रबंधक रामपाल जागलान ने 51 हजार रुपए देने की घोषणा की और राष्ट्रगान के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया।