Governor Acharya Devvrat : आज रखेंगे राज्यपाल आचार्य देवव्रत आर्य बाल भारती स्कूल के नए भवन की आधारशिला  

0
197
Governor Acharya Devvrat
Governor Acharya Devvrat
Aaj Samaj (आज समाज), Governor Acharya Devvrat, पानीपत :  आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में 11 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए भवन की आधारशिला रखेंगे और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि ओएसडी डॉ राजेंद्र विद्यालंकार होंगे और अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य करेंगे और इस अवसर पर विशाल वेद प्रचार का कार्यक्रम भी होगा और वेद प्रचारक रामनिवास आर्य भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

विशेष पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा

इस अवसर पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस नए भवन पर लगभग 5 करोड की लागत आएगी और इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर प्रबंधक आर्य जसवीर ग्वालडा, प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक, उपप्राचार्य राजकुमार शास्त्री, कोषाध्यक्ष आर्य मेहताब मलिक, दयानंद मान, काबडी़ के उपप्रधान ओम दत्त आर्य भी मौजूद रहे। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत दी।