अब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 24 केस दर्ज, 1274 ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों का निरीक्षण किया र्

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़। धोखे से पंजाब के युवाओं को डंकी लगवा कर विदेश भेजने का झासा देने वाले अवैध ट्रैवल एजेंटों पर सरकार द्वारा कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पंजाब सरकार इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब सरकार की ओर से सूबे भर के ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस एवं अन्य दसतावेज चेक किए जा रहे हैं। ताकि अवैध ट्रैवल एजेंटों के चक्कर में फंस कर युवा लाखों रुपये गंवाने के साथ अपनी जान भी जोखिम में डालने से बच सकें।

पंजाब सहित अन्य राज्यों के युुवाओं को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के मामले में पंजाब सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए अब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 24 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही कुल करीब 7 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल सरकार की टीमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां होंगी।

बड़ी संख्या में रिकॉर्ड किए जब्त

अब तक 1274 ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों का निरीक्षण किया जा चुका है। इसमें 1123 लाइसेंस भी चेक किए गए हैं। संदिग्धों की भी जांच की गई और कुछ के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए। पंजाब सरकार के कई मंत्री कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार अमेरिका से निकाले गए युवाओं को गले लगाएगी। सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि अमेरिका से निकाले जाने के बाद कितने भारतीय पनामा में रह रहे हैं और उनमें से कितने पंजाबी हैं।

पनामा में फंसे पंजाबियों की मदद करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि पनामा में रह रहे पंजाबियों को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। पंजाब के युवाओं में विदेश जाकर बसने का काफी क्रेज है। इसी के चलते कई ट्रैवल एजेंट ऐसे लोगों के भेलेपन का फायदा उठा कर एवं उन्हें विदेश में डंकी के जरिए बसने का झूठा सपना दिखा देते है। जिसकी वजह से अकसर युवा इन अवैध ट्रैवल एजेंटों के चक्कर में फंस जाते है और लाखों रुपये खर्च करने के बाद पनामा के जंगलों के रास्तों से होते हुए विदेशों में पहुंचते है।

सरकार के आदेशों के बद अब पुलिस ने इन अवैध ट्रैवल ऐजेंटों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पंजाब कैबिनेट के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही डिपोर्ट हुए पंजाब युवाओं को सरकार द्वारा गले लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में 24 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें  : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

ये भी पढ़ें  : Punjab News Update : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की निर्णायक जंग