सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाना सरकार की प्राथमिकता : कंवरपाल गुर्जर

0
326
Government's priority to raise the standard of government schools
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने नजदीक के सरकारी विद्यालयों का भ्रमण करें और जहां भी स्कूलों में किसी प्रकार की आवश्यकता है उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा किसी स्कूल में रास्ता बनवाना हो, स्कूल की चारदीवारी बनवानी हो, स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कमरों का निर्माण कराना हो,स्कूल में बैठने के लिए ड्यूल डेस्क की व्यवस्था करनी है आदि कार्यों का स्कूल प्रधानाचार्य के साथ जाकर देख ले और अगर यह कार्य करवाना चाहते है तो इन कार्यों की मांग वह अपने मंडल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के पास व शिक्षा मंत्री तक उनकी मांग पंहुचाए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्य की मांग जैसे ही प्राप्त होंगी वह कार्य तुरंत प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे ताकि सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्कूलों में यह सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर बिना भेदभाव के एक समान करवाए जा रहे हैं।

लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए करें सहयोग : शिक्षा मंत्री

उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वह लोगों के बीच में जाए उनकी जरूरतों को जाने जिन लोगों की  पेंशन किसी कारण से कट गई है या रुक गई है उनके फार्म वह ठीक करवा कर ऑनलाइन ठीक करवाकर भेजें ताकि उनकी  पेंशन शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्यों सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने घर व प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा अवश्य लहराए व दूसरों को भी तिरंगा झंडा लहराने के लिए प्रेरित करें। इससे पूरे देश में एकता व अखंडता का संदेश जाएगा।  कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें एवं दूसरे लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें, सभी कार्यकर्ता इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें क्योंकि इससे सारे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।  कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाए। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।