ई-नीलामी से सरकार ने कमाए 2060 करोड़ रुपए 

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: प्रदेश के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि इस ई-नीलामी की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गतिशील नेतृत्व वाली सरकार की पारदर्शिता और निवेश-पक्षीय नीति को जाता है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले ई-नीलामी के माध्यम से 3000 करोड़ रुपए अर्जित किए गए थे और आज की राशि जोड़कर पिछले दो महीनों में ई-नीलामी के माध्यम से कुल 5000 करोड़ रुपये अर्जित किए गए हैं, जिससे यह साबित होता है कि सरकार की शहरी विकास नीतियों की वजह से लोगों का रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास बढ़ रहा है।

आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के अधीन कार्यरत विकास प्राधिकरणों ने विभिन्न संपत्तियों की ई-नीलामी से 2060 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। नीलाम की गई संपत्तियों में विकास प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, होटल साइटें, एस.सी.ओ, बूथ, औद्योगिक और आवासीय प्लॉट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मियों को सरकार का तोहफा

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

18 अक्टूबर को शुरू हुई थी ई नीलामी

मुंडिया ने कहा कि 18 अक्तूबर को शुरू हुई ई-नीलामी कल देर शाम समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि एक महीने में आयोजित हुई इस ई-नीलामी को मिले सकारात्मक समर्थन से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में निवेशकों को लाने का प्रयास सफल हुआ है। उन्होंने खुलासा किया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और जो लोग मकान चाहते थे या व्यावसायिक केंद्र चलाना चाहते थे, उनकी इच्छाएं पूरी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान

आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने सफल बोलीकतार्ओं को बधाई देते हुए कहा कि नीलाम की गई साइटों का कब्जा आॅक्शन में तय समय अनुसार बोलीकतार्ओं को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-नीलामी के परिणामों से पता चलता है कि बोलीकतार्ओं ने राज्य भर में उपलब्ध संपत्तियों में दिलचस्पी दिखाई, क्योंकि नीलाम की गई साइटें मोहाली, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, बठिंडा और संगरूर में स्थित हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा