Punjab News : गांवों के विकास पर सरकार का फोकस : बरसट

0
132
Punjab News : गांवों के विकास पर सरकार का फोकस : बरसट
Punjab News : गांवों के विकास पर सरकार का फोकस : बरसट

कहा, गांवों के विकास के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा

Punjab News (आज समाज), पटियाला: पंजाब के विकास में गांवों का बहुत महत्व है। यदि हमें प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है तो यहां के गांवों को विकसित करना बहुत जरूरी है। प्रदेश सरकार का पूरा फोकस इस समय गांवों के विकास पर है और विकास कार्यों में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी, पंजाब के महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट का जिन्हें गांव पहाड़पुर के पंचायत सदस्य मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे।

आज पटियाला स्थित दफ्तर में गांव पहाड़पुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं प्रमुख सदस्यों ने हरचंद सिंह बरसट से मुलाकात की और गांवों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर गांव पहाड़पुर के सरपंच जगदीप सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर से पहाड़पुर की सड़क की हालत काफी खराब थी, जिससे गांव वासियों को काफी समस्याएं पेश आ रही थी। इस समस्या का बरसट की ओर से समाधान कर दिया गया है, जिसके लिए समूह गांव वासी उनके आभारी हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपी काबू

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर काबू

गांवों में बसता है पंजाब

आप के प्रदेश महासचिव ने कहा कि पंजाब गांवों में बसता है। इसलिए गांवों की नुहार बदलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें राजनीति से ऊपर उठकर नई सोच अपनाते हुए सभी को साथ लेकर गांव में विकास कार्य करवाएं, ताकि गांवों का पूर्ण विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और जन कल्याण कार्यों पर पूरा जोर दिया जा रहा है। बरसट ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं और उनकी तरफ से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा और विकास कार्यों के लिए पंजाब सरकार से फंड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब