मुख्यमंत्री ने 7 जिलों में सीवरेज और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 216 अत्याधुनिक मशीनों को किया रवाना

Punjab News Update (आज समाज), संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के शहरों की साफ-सफाई और सीवरेज की सुचारू व्यवस्था के लिए उन्होंने 7 जिलों में सीवरेज लाइनों की सफाई बेहतर तरीके से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन सहित 216 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मलेरकोटला, मानसा, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में सफाई के लिए 14.30 करोड़ रुपए की लागत से मशीनरी खरीदी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के विभिन्न शहरों में सफाई सुविधाओं के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से 730 मशीनें खरीदी गई हैं।

सीवरेज की सफाई में मददगार साबित होंगी मशीनें

सीएम ने कहा कि विभिन्न शहरों के लिए यह अत्याधुनिक सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीनरी खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि ये मशीनें शहरों में सीवरेज लाइनों की सफाई का काम करने में बहुत मददगार साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सीवरेज की सफाई के लिए नई मशीनें आने से अब सफाई कर्मियों को सीवरेज साफ करने के लिए मैनहोल में नहीं उतरना पड़ेगा बल्कि उन्हें मशीनों से सीवरेज की सफाई करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मशीन सीवरेज की समस्या दूर करने में बहुत सहायक होगी जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सभी शहरों को मुहैया होंगी अत्याधुनिक मशीनरी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि पंजाब के शहरों की सफाई की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और सभी शहरों को जल्द ही ऐसी आधुनिक मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के शहरों की आबादी बढ़ने के साथ उस रफ्तार से सुविधाएं नहीं बढ़ीं जिससे बड़े शहरों में सफाई की बहुत सारी समस्याएं पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही इन शहरों को नई मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी ताकि शहरों में सफाई की सुचारू अवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम