सरकार का गांवों में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय भविष्योन्मुखी एवं अभूतपूर्व : डॉ. अभय सिंह

0
303
Government's Decision To Open Libraries In Villages
Government's Decision To Open Libraries In Villages

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के गांवों में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय न केवल अभूतपूर्व है बल्कि प्रदेश के युवाओं के हित में एक भविष्यगामी फैसला है। पढ़े-लिखे युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए युवाओं को नियमित रूप से लाइब्रेरी में पढ़ने की आदत न केवल उनको अध्ययन के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी अपितु इसके साथ-साथ एक अच्छे संस्कार और बौद्धिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

हर गांव में एक लाइब्रेरी का होना आवश्यक

नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने उक्त विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गावों में लाइब्रेरी खोलने का विचार उन्होंने गत 2 जनवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा को लिखे एक अर्ध सरकारी पत्र द्वारा प्रेषित किया था। उन्होंने उस पत्र की कॉपी प्रैस को जारी करते हुए कहा कि उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि पुलिस फौज और अन्य पैरामिलिट्री नौकरी के लिए युवाओं में शारीरिक श्रम और व्यायाम के प्रति जागरूकता बढ़ी है और बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा इन गतिविधियों में आगे बढ़ रहा है परंतु इसके साथ-साथ युवाओं की बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए और अच्छे संस्कार निर्मित करने के लिए हर गांव में एक लाइब्रेरी का होना अति आवश्यक है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया था। अब सरकार ने प्रदेश के गांवों में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है इसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा व उनकी सरकार बधाई के पात्र हैं। ग्राम बाछौद में बेटी कनिष्का की उपलब्धि के उपलक्ष में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय बच्चों के लिए प्रोत्साहन एवं प्रेरणा का एक बहुत अच्छा कदम है। वैसे भी इस गांव की जनसंख्या को देखते हुए इस गांव में लाइब्रेरी खोलने की पात्रता एवं आवश्यकता है।

अतः सरकार का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को प्रतिदिन चाहे थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन लाइब्रेरी जाने की आदत डालनी चाहिए ताकि देश विदेश की स्थितियों से प्रतिदिन परिचित होते रहें। बौद्धिक क्षमता के विकास और अध्ययन दोनों का चोली दामन का संबंध है एवं अध्ययन के बिना बौद्धिक क्षमता की कल्पना कठिन है। अतः प्रत्येक युवक को स्वाध्याय के साथ-साथ लाइब्रेरी जाने की आदत युवाओं के हित में होगी। उन्होंने उम्मीद की कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लाइब्रेरी की स्थापना विभिन्न चरणों में शीघ्र करने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव का माहौल

ये भी पढ़ें : अटल भूजल योजना का जिला में हो रहा बेहतर क्रियान्वयन

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : जनसंपर्क अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया

 Connect With Us: Twitter Facebook