• प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने लिया भाग

Aaj Samaj (आज समाज), Government Women’s College, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 25-10-2023 को इंटर कॉलेज निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना था।

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के सोहिल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

निबंध लेखन का मुख्य विषय “मतदाता पंजीकरण क्यों और कैसे करें” रहा। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक महाविद्यालय से दो विद्यार्थियों की टीम सुनिश्चित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य संजय जोशी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिता के नियमों से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा एवं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के सोहिल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पलक, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल की छात्रा रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य संजय जोशी जी ने विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों के साथ आए टीम इंचार्ज लक्ष्मी, हीरालाल, सपना मल्होत्रा व पूजा का महाविद्यालय प्रांगण में पधारने पर धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक महेंद्र सिंह तथा उनके सहयोगियों डॉ. सुमन एवं डॉक्टर ज्योति शर्मा की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अविनाश यादव, डॉ. ज्योति शर्मा तथा डॉक्टर सुमन यादव ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से कविता रानी, डॉ. महेश यादव, देवेंद्र सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook