Aaj Samaj (आज समाज), Government Women’s College Panipat, पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल, मनोविज्ञान सोसायटी और कॉमर्स डिपार्टमेंट, इकोनॉमिक्स सोसायटी के तत्वावधान में साप्ताहिक शिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल ने किया। आज मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एनजीओ की तरफ से सोहनलाल (प्लेसमेंट ऑफिसर) ने छात्राओं को सॉफ्ट स्किल जॉब प्लेसमेंट ट्रेंनिंग एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताया। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ  मुनीराम ने भी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में छात्रों को अवगत करवाया और विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन किया। बीए, बीकॉम या एम कॉम के बाद बच्चों को जॉब के लिए कौन कौन से सेक्टर में अच्छी नौकरी हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया। कॉमर्स डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष कविता नरवाल ने जॉब प्लेसमेंट में  रोजगार के अनेक क्षेत्र बताए और कॉमर्स के माध्यम से विद्यार्थी का भविष्य कैसे उज्जवल हो सकता है, इसके बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया। कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्य डॉ रामनिवास ने किया। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर रेणु देवी, डॉ गणेश, डॉ उमेश कुमार, डॉ. धर्मवीर लांग्यान, डॉ.राखी लांग्यान, डॉ विनय डांगी आदि सभी टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।