Government Women’s College Panipat : ‘करियर गाइडेंस और सेल्फ डिफेंस टेक्निक’ विषय पर एक लेक्चर आयोजित किया

0
278
Government Women's College Panipat
Government Women's College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Panipat, पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में ‘करियर गाइडेंस और सेल्फ डिफेंस टेक्निक’ विषय पर एक लेक्चर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर संदीप कंधवाल ने किया। महाविद्यालय की छात्राओं को राजेश कुमार शांडिल्य ‘कल्याणी एजुकेशन सोसाइटी पानीपत’ ने महाविद्यालय की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनेक आदर्श मार्ग बताकर प्रेरित किया और उनके सेल्फ डिफेंस के लिए अनेक प्रकार के तौर तरीके सिखाकर समाज और देश में एक जागरूक नागरिक और एक समर्पित आदर्श विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. मुनीराम ने बताया कि उचित मार्गदर्शन ही जीवन में सफलता का राज है और आज के आधुनिक युग में छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस की टेक्निक सीखना भी अत्यधिक जरूरी है। उपप्राचार्य डॉक्टर रामनिवास ने स्वागत एवं समापन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार, मंजू रानी शर्मा, डॉ. धर्मवीर लाँगयान, डॉ. राखी नेहरा, डॉ. गणेश, डॉ. विनय डांगी, प्रिया अग्रवाल आदि सभी टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 September 2023 : इस राशि के लोगों के फ़ालतू खर्च होंगे कम, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

Connect With Us: Twitter Facebook