Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda Panipat,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा पानीपत में प्राचार्य संदीप कंडवाल के दिशा निर्देशन में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में संपूर्ण सितंबर के माह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी संदर्भ में महाविद्यालय में एनएसएस इकाई 1 व 2 की प्रोग्राम ऑफिसर लीना रानी व प्रियंका तथा वूमेन सेल की संयोजिका प्रिया के संयुक्त सहयोग से स्लोगन राइटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पोषण से संबंधित विभिन्न विषयों पर स्लोगन व निबंध लेखन का कार्य किया। इस गतिविधि के दौरान  मैडम मंजू डॉक्टर सीमा देवी गरिमा पूनम कौशिक पूनम राठी व अन्य  प्राध्यापिकाएं भी मौजूद रही।