Government Women’s College Matlauda : कॉलेज में छात्राओं को बसों की समस्या नहीं रहने देंगे : काजल दहिया

0
185
Government Women's College Matlauda

Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda,पानीपत : राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में बंद की गई सभी बसों को दोबारा कॉलेज खुलते ही छात्र संगठन इनसो द्वारा शुरू करवा दिया गया है, जिससे छात्राओं में खुशी की लहर है। इन बसों के चलने पर छात्राओं ने इनसो छात्र नेत्री काजल दहिया का धन्यवाद किया है। राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा की छात्रा मीनाक्षी, ज्योति, शालिनी ने बताया कि कॉलेज जाने के लिए बंद पड़ी बसों को शुरू करवाने के लिए छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार संघर्ष करता रहा है और जब भी बसें बंद होती है तो इनसो ही बसों के लिए रोडवेज विभाग के अधिकारियों से मिलकर बसें शुरू करवाती है। इनसो नेत्री काजल दहिया ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं को किसी भी गांव से कॉलेज आने जाने में हो रही बसों की समस्या को इनसो नहीं रहने देगी। इनसो कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधावल से मिलकर प्रत्येक गांव के लिए बसें शुरू करवा चुकी है, फिर भी कहीं छात्राओं को किसी रूट पर परेशानी होगी तो वहां बसों का संचालन कराया जाएगा। इस अवसर पर सुनिधी सिंह, काशीश शर्मा, शीतल, अंजली अग्रवाल, मुकेश शर्मा, रिया तंवर, मुस्कान पांचाल आदि छात्राएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें  : Uterine Fibroids : बच्चेदानी में रसौली, तुरंत इलाज़ जरूरी : डॉ जयश्री

Connect With Us: Twitter Facebook