INSO : राजकीय महिला कॉलेज में छात्राओं को इनसो से जोड़ा

0
155
Government Women's College Matlauda
Government Women's College Matlauda
  • छात्राओं की हर समस्या का होगा समाधान : काजल दहिया
Aaj Samaj (आज समाज),INSO,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार कॉलेज में जाकर छात्रों समस्या जानकर उनका हल करवाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में इनसो नेत्री काजल दहिया ने राज़कीय महिला कॉलेज मतलौडा में छात्राओं को इनसो से जोड़ा और छात्राओं की समस्या सुनी। इनसो नेत्री काजल दहिया ने छात्राओं को बताया कि आपकी प्रत्येक समस्या कॉलेज प्राचार्य के सामने रख उनका निवारण करवाया जाएगा। दहिया ने बताया कि इनसो लम्बे अरसे से हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ उनके बीच मै रहते है और कोशिश रहती है की छात्रों को कोई भी समस्या किसी कॉलेज में नहीं आने दी जाएं और छात्र हितो के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा जल्द से जल्द राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा में छात्राओं की सभी प्रमुख समस्याओं का हल किया जाएगा। इस अवसर पर काफी देशवाल, अंजली दहिया, रिया तंवर, सोनिया, अनिता पांचाल, दीपिका खर्ब आदि छात्राएं मौजूद रही।
  • TAGS
  • No tags found for this post.