Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda,पानीपत: राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा में प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ रामनिवास ने मुख्य अतिथि की भूमिका अदा की। और स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का महत्व बताया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से स्वयं सेविकाओं को परिचित कराया। इस अवसर पर पहले तो स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, महत्व व इतिहास पर चर्चा की गई। इसके पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने कविता  पाठ, गायन  व नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन की भूमिका एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी लीना रानी ने निभाई। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर पार्थ सारथी, मंजू शर्मा, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता, पूनम राठी व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।