Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda,पानीपत : शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा में मेधा लर्निंग फाउंडेशन तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसकी अध्यक्षता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा रंगा ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल ने सभी आयोजको को शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम के महत्व को बताया। मेधा फाउंडेशन के सहायक उपाध्यक्ष तुषार पुंडीर ने महिला शिक्षा में आने वाली समस्याएं और उनके समाधान के लिए अलग अलग ग्रुप्स बनाकर अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को ऑनलाइन चैट जीपीटी, स्लिड़ो और रिसर्च गेट के बारे में भी बहुत ही अच्छे ढंग से सभी प्राध्यापकों को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ रेखा रंगा ने भी रिसर्च गेट के प्रयोग के बारे में सबको बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ रामनिवास के साथ प्रोफेसर पार्थ सारथी, दीपक नरवाल, मंजू शर्मा, डॉ मुनीराम, रेणु देवी, डॉ धर्मवीर लाँग्यान, डॉ राखी लाँ ग्यान, डॉ गणेश कुमार, प्रदीप दलाल आदि सभी टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।