Government Women’s College Mahendragarh : क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छात्रा पारुल ने किया महिला महाविद्यालय का नाम रोशन

0
227
 छात्रा पारुल को सम्मानित करते प्राचार्य संजय जोशी व स्टाफ सदस्य।
 छात्रा पारुल को सम्मानित करते प्राचार्य संजय जोशी व स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Government Women’s College Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की छात्रा पारुल, कक्षा तृतीय वर्ष ने आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी में चल रहे तीन दिवसीय (6,7,8 नवंबर) युवा समारोह में क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

छात्र की इस उपलब्धि पर प्राचार्य संजय जोशी ने छात्रा को बधाई दी तथा युवा समारोह में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य ने सभी टीम इंचार्ज में को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से उप्राचार्य महेंद्र सिंह, कविता रानी, डॉक्टर मक्खन सिंह, महेश यादव, किरण, ज्योति शर्मा, डॉक्टर ज्योति शर्मा, डॉक्टर सुमन यादव, डॉक्टर तीर्थराज शर्मा, मंजू, अनु, नवीन कुमार, विजेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे थे।

यह भी पढ़ें : Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : चिराग योजना और नई शिक्षा नीति जनता के हित में नहीं : प्यौदा

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन