राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा की छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : डिम्पल राठी

0
369
राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा की छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : डिम्पल राठी
राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा की छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : डिम्पल राठी
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) की राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा प्रधान डिम्पल राठी और कॉलेज प्रभारी कृतिका बैनिवाल के नेतृत्व में व गीता मान उपप्रधान के सहयोग से काफी छात्राओं को इनसो में शामिल करवाया और उनकी समस्याए सुनी। इनसो की प्रधान, प्रभारी और उपप्रधान ने बताया कि किसी भी छात्रा को कॉलेज में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

 

 

राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा की छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : डिम्पल राठी
राजकीय महिला कॉलेज मडलोडा की छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी : डिम्पल राठी

समस्या को प्राचार्य के सामने रख हल करवाने का काम करेगी इनसो

छात्राओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को छात्र संगठन इनसो से जोड़ा जाएगा। छात्राओं की कोई भी समस्या हो, उनको तुरंत प्राचार्य के सामने रख हल करवाने का काम इनसो करेगी। कॉलेज में इनसो द्वारा छात्राओं की बस समस्या का समाधान पहले ही करवाया जा चुका है। अगर फिर भी इसके बाद कोई बस की समस्या आने जाने में छात्राओं को है वो भी बताएं। इस अवसर पर ज्योति देशवाल, पूजा शर्मा, कनक सैनी, नीलम पंवार, ज्योति दहिया, अनुजा खर्ब, प्रिति आदि छात्राएं मौजूद रही।