Government Women’s College Madlauda की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों प्रति जागरूक किया

0
280
Government Women's College Madlauda
Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Madlauda, पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में बस पास एंड ड्राइविंग लाइसेंस कमेटी के इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मवीर और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर लीना रानी के तत्वाधान में रोड सुरक्षा माह (15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024) मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल द्वारा किया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय की एनएसएस की यूनिट- 1 की छात्राओं तथा अन्य सभी छात्राओं द्वारा रोड़ सुरक्षा के नियमों को रैली निकालकर और गांव मडलौडा में नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली को हरी झंडी उपप्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम ने दिखाई। रोड़ सुरक्षा के लिए रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी प्रकार के वाहन चलाने वालों को यह जानकारी दी गई कि कभी भी ड्राइव करते समय मोबाइल फोन पर बात और मैसेज नहीं करने चाहिए, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने चाहिए, मोटरसाइकिल हमेशा हेलमेट पहनकर ही चलाएं, गाड़ी ड्राइव करते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें, एंबुलेंस को हमेशा साइड जरूर दें, लाल बत्ती में वाहन ना चलाएं तथा रोड़ सुरक्षा के अन्य सभी नियमों का पालन जरूर करें ताकि किसी को भी जान माल का नुकसान ना हो। रोड़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया । इस मौके पर महाविद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें  : HCS Exam: करनाल में 47 सेंटर पर 14,664 कैंडिडेट देंगे परीक्षा

यह भी पढ़ें  : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं

Connect With Us: Twitter Facebook