Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Madlauda, पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौड़ा में प्राचार्य डॉक्टर संदीप कंडवाल द्वारा महाविद्यालय की 10 गरीब छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में 29204/- के चेक वितरित किए गए। आर्थिक सहायता के लिए यह धनराशि महाविद्यालय को बिरमी इंडस्ट्रीज थिराना पानीपत के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज बंसल ने प्रदान की। इससे पूर्व में महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से सहायक प्राध्यापिका मंजू शर्मा तथा प्राध्यापक पार्थ सारथी ने बंसल को एक पत्र के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई, परंतु होनहार छात्राओं के सहयोग के लिए निवेदन किया था। जिसके जवाब में बंसल ने 10 छात्रों की एडमिशन फीस के बराबर की धनराशि से आर्थिक सहायता प्रदान करने का वायदा किया था। जिसे उन्होंने पूर्ण भी किया। बंसल ने भविष्य में भी महाविद्यालय के साथ इस प्रकार का सहयोग बनाए रखने का वचन दिया। चैक प्राप्त होने पर छात्राएं कृतज्ञता के भाव के साथ बहुत खुश हुई। सभी छात्राओं ने मन लगाकर पढ़ने की बात कही और कहा इस सहयोग राशि के प्राप्त होने से उन्हें बहुत मदद मिलेगी। प्राचार्य महोदय तथा छात्राओं व स्टाफ ने पंकज बंसल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्थ सारथी, मंजू शर्मा, पूनम तथा दीपक शर्मा उपस्थित रहे।
- Supreme Court Army News: महिला सैन्य अफसरों की प्रमोशन मामले में सेना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप
- Attack On Pakistan Airbase: पाकिस्तान में सेना के एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, फायरिंग जारी
- Chhattisgarh BJP Manifesto: पांच साल में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का वादा