Government Women’s College Madlauda में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

0
473
Government Women's College Madlauda
Government Women's College Madlauda
Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Madlauda,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा, पानीपत में शनिवार को विभिन्न कोर्सिस के प्रथम वर्ष में दाखिला प्राप्त करने वाली नई छात्राओं ( बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, एमकॉम प्रथम वर्ष) के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संदीप कंधवाल ने की। प्राचार्य ने इस सत्र में प्रवेश प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं का स्वागत किया तथा महाविद्यालय में उनके आगामी तीन वर्षों के लिए शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से महाविद्यालय में इस सत्र में प्रवेश पाने वाली नई छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों ,विभिन्न विभागों एवं समितियां के प्रभारी तथा उनमें होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराने से संबंधित था।

समिति के योगदान तथा कार्यप्रणाली के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया

उप प्राचार्य डॉ रामनिवास ने छात्राओं को महाविद्यालय में स्वतंत्रता के साथ स्वतः अनुशासन किस प्रकार बनाए रखना है इसके बारे में बताया तथा छात्राओं को अपनी पढ़ाई करते हुए विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनकर के अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ साथ ,टाइम टेबल कमेटी, सांस्कृतिक विभाग, प्लेसमेंट सेल,  महिला प्रकोष्ठ, छात्रवृति सेल, अर्न वाइल यू लर्न समिति, लाइब्रेरी, रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनिवर्सिटी मामलों की समिति, बस सेवा समिति इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में कार्यशील सभी समितियों के प्रभारियों ने अपनी अपनी समिति के योगदान तथा कार्यप्रणाली के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। छात्राओं को महाविद्यालय में समय समय पर होने वाली गतिविधियों तथा उनके जीवन में महत्व की जानकारी दी गई। छात्राओं ने उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्षा सहायक प्राध्यापिका मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।