42.07 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब सरकार स्थापित करेगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर
कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए की बैठक
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : राज्य में साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों को शामिल करने के उद्देश्य से, पंजाब सरकार ने विभिन्न सरकारी एप्लिकेशन और वेबसाइटों सहित आईटी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सिक्योरिटी आॅपरेशन सेंटर (एसओसी) स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय चंडीगढ़ स्थित मैगसीपा में प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई पंजाब राज्य ई-गवर्नेंस सोसायटी के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स की 19वीं बैठक में लिया गया।
अमन अरोड़ा ने बताया कि 42.07 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले इस एसओसी के क्रियाशील होने से पंजाब उत्तरी भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा, जो उच्च स्तर की साइबर सुरक्षा क्षमताओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में बढ़ते और व्यापक होते साइबर खतरों को ध्यान में रखते हुए, राज्य में सिक्योरिटी आॅपरेशन सेंटर की स्थापना समय की जरूरत बन गई है। यह केंद्र आईटी ढांचे की सुरक्षा के लिए साइबर घटनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग, पहचान और उचित कार्रवाई करने में सक्षम बनाएगा।
नागरिक सेवाओं को बनाया जाए बेहतर
बैठक के बाद, मंत्री ने सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें उन्होंने नागरिक सेवाओं को और अधिक कुशलतापूर्वक प्रदान करने के उद्देश्य से प्रमुख प्रशासनिक सुधारों और रणनीतियों का जायजा लिया और चर्चा की। उन्होंने बताया कि पंजाब में 538 सेवा केंद्र हैं, जहां नागरिकों को 438 सेवाएं सुचारू और निर्बाध रूप से प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ने नागरिक सेवाओं की लंबित शिकायतों को 27 प्रतिशत से घटाकर 0.17 प्रतिशत से भी कम कर दिया है।
उन्होंने नागरिक सेवाओं के मामलों में कम लंबित केस वाले जिलों अमृतसर, जालंधर और पठानकोट के डिप्टी कमिश्नरों की सराहना की और अन्य डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिया कि वे जिला स्तर पर लंबित मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा सुनिश्चित करें, ताकि इसमें आने वाली दिक्कतों और रुकावटों को पहचानकर उन्हें दूर किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को सरकार ने दी बड़ी राहत