Government will spend 102 lakh crores in infrastructure sector: बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 102 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार

0
359

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल की समाप्ति पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 102 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट लाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यबल ने 102 लाख करोड़ रुपये की ढांचागत परियोजनाओं की पहचान की है। पहचान की गई ढांचागत परियोजनाओं की निगरानी के लिये राष्ट्रीय अवसंरचना परियोजनाओं के लिये समन्वय प्रणाली की शुरूआत की जायेगी। वित्त मंत्री ने कहा अगले पांच साल में बुनियादी परियोजनाओं पर 100 लाख करोड़ रुपये और निवेश किये जायेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में केन्द्र, राज्यों का 39- 39 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि शेष 22 प्रतिशत परियोजनायें निजी क्षेत्र की होंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का 5 साल में 5 लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य है। इससे 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री के मुताबिक, ठकढ के तहत करीब 25 लाख करोड़ रुपये एनर्जी प्रोजेक्ट पर, 20 लाख करोड़ रुपये सड़क और करीब 14 लाख करोड़ रुपये रेलवे प्रोजेक्ट के लिए तय किए गए हैं।