Government will pay fare of 5500 pilgrims: 5500 श्रद्धालुओं का किराया देगी सरकार

0
307

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान स्थित उनकी जन्म स्थली करतारपुर जाने वाले 5500 श्रद्धालुओं का किराया खुद वहन करेगी। इसकी जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल ने दी। बता दें कि बुधवार को पंजाब विधानसभा में एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पंजाब व हरियाणा विधानसभा दोनों के सदस्य मौजूद रहे। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा की। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान करतारपुर जाने वाले हर श्रद्धालु से 1400 रुपए की राशि लेने पर अड़ा है तो भारत लगातार इसका विरोध करता है।