Crop Residue Management : फसल अवशेष प्रबंधन के सहयोगियों को सरकार करेगी सम्मानित : उपायुक्त

0
138
Crop Residue Management
Aaj Samaj (आज समाज),Crop Residue Management, पानीपत : फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। जो किसान खेत में पराली को जलाएंगे उनके खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी व उनका चालान करके जुर्माना लगाया जायेगा। जिले में ग्राम स्तर पर फसल अवशेष न जलाने को लेकर एडीओ किसानों को शपथ दिलायेंगे। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में ग्राम सचिवों, पटवारियों, एडीओ व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि जो किसान फसल अवशेष नहीं जलायेंगे उन्हे बड़े मंच से सम्मानित किया जायेगा।
  • सरकार ने की गाइडलाइन जारी, जिले में 1 गांव को किया रेड जोन व 18 गांवों को किया येलो जोन घोषित
  • किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर प्रचार करेगी विभाग की जागरूकता वैन
  • सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे फसल अवशेष प्रबंधन के होर्डिंग व बैनर
  • अवशेष प्रबंधन को लेकर स्कूल व कॉलेज स्तर पर आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम

ऐसे किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा

उपायुक्त ने कहा कि किसान हर ट्रैक्टर के पीछे टेप लगाना होगा। कृषि विभाग के अधिकारी फसल अवशेष प्रबंधन के पंपलेट सार्वजनिक स्थानों पर अति शीघ्रता से वितरित कर लोगों को जागरूक करें। जो किसान फसल अवशेषों को खेत में दबाने का कार्य करेंगे उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से 1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी व बड़े समारोह में ऐसे किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व खेत में पराली को नहीं जलाया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 1 गांव को रेड जोन व 18 गांव को येलो जोन में रखा गया है। इन गांवों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर इन गांवों का निरीक्षण करेंगे व लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक करेंगे।

वॉल पैंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर गांवों में वॉल पैंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता वैन गांव-गांव जाकर लोगों को पराली न जलाने का संदेश देंगी। स्कूल कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। गांव, खण्ड व जिला स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर बैनर व होर्डिंग्स के जरिए लोगों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर ग्राम स्तर पर सरपंच, एडीओ, पटवारी, ग्राम सचिव और पुलिस अधिकारी निगरानी करेंगे जबकि उपमंडल स्तर पर एसडीएम, एसपी, तहसीलदार, एसडीओ व जिला स्तर पर सीईओ, एएसपी, डीआरओ, डीपीओ व अन्य अधिकारी निगरानी करने का कार्य करेंगे।

फसल अवशेष प्रबंधन की अवहेलना करेगा उनका चालान किया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि जो किसान सरकार की हिदायतों के बावजूद भी फसल अवशेष प्रबंधन की अवहेलना करेगा उनका चालान किया जाएगा व उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। जो किसान फसल अवशेषों को खेत में दबाने का कार्य करेंगे उनको सरकार बड़ेे मंच पर सम्मानित भी करेगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, सीटीएम राजेश सोनी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीआरओ राजकुमार भौरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी, जिला किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह, एसडीओ कुलदीप कुहाड़ मौजूद रहे।