राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण के दौरान की घोषणा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे सीईटी पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने सीईटी पास युवा जिनका अभी तक किसी भी पद पर चयन नहीं हुआ है। उन युवाओं को सरकार दो साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी। यह घोषणा आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण के दौरान की। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की योजनाओं से प्रदेश का हर व्यक्ति प्रसन्न है। लोगों को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया है। जल्द ही 2 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देने जा रही है। राज्यपाल ने ऐलान किया है कि सीईटी पास अभ्यर्थियों को यदि नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रति महीना मानदेय सरकार देगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विस अध्यक्ष ने कुछ समय के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। इसके बाद शुरू हुई कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा।

सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

स्पीकर ने बताया कि आज की कार्यवाही शाम 5 बजे तक बिना प्रश्नकाल के समाप्त होगी। 14 नवंबर को बैठक 11 बजे शुरू होगी। बिना प्रश्नकाल के शाम पांच बजे चलेगी। इसके अलावा अंतिम दिन 18 नवंबर को कार्यवाही सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही सवा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Election Update: 11 बजे तक 29.31% मतदान, खूंटी में 34.12% वोटिंग