
महिला बागवानों को दिया जाएगा एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी विधानसभा में बजट पेश कर रहे है। बतौर वित्तमंत्री सीएम सैनी अपना पहला बजट पेश कर रहे है। बजट में सीएम नायब सैनी ने हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए विशेष घोषणाएं की गई है। सीएम ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। इस बार बजट में 13.7% यानी करीब 16 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है।
इस दौरान सीएम सैनी ने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर मैथिलीशरण गुप्त की कविता ‘हम क्या थे, क्या हो गए, हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी, आओ विचारो मिलकर ये समस्याएं सभी। सीएम ने कहा कि हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र और जिले में शीतलन केंद्र विकसित किया जाएगा। बागवानी नीति के तहत हरियाणा सरकार महिला बागवानों को एक लाख कर्ज पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी। बजट में इस नीति के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा। हरियाणा के ओलिंपिक पदक विजेताओं को अपने कारोबार के लिए 10 लाख तक की सहायता दी जाएगी। अगर वे बिजनेस न करना चाहें तो उन्हें कौशल प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार दिया जाएगा।
50 हरित स्टोर, 350 वीटा बूथ खोले जाएंगे
सीएम सैनी ने कहा कि 2021-22 में शुरू की गई हरित स्टोर नामक योजना के तहत 1250 स्टोर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुले जिनमें से 758 दुकानें मुद्रा ऋण से संचालित की जाएंगी। हरियाणा में हरित योजना के माध्यम से कुल लगभग 1 हजार करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ, 2025-26 में अतिरिक्त 750 हरित स्टोर खोलने का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ 638 वीटा दूध के बूथ संचालित करता है, 2025-26 में 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे। हिसार में अमरूद के लिए मॉडर्न प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रोइन्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ संयुक्त रूप से एक जूस प्रसंस्करण संयत्र स्थापित करेंगें।
हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र और शीतलन केंद्र बनेगा
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70 करोड़ रुपए की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों को दूध भुगतान के साथ दी जाएगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र तथा प्रत्येक जिले में एक शीतलन केंद्र विकसित किया जाएगा। किसानों की पैक्स की तरफ बकाया समस्या के समाधान के लिए एक मुश्त निपटान योजना लाए जाने का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
गौशालाओं में शेड निर्माण के लिए 5 करोड़ दिए जाने का किया प्रावधान
सैनी ने कहा कि गोसेवा आयोग के तहत 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं और 11,000 से अधिक पशुओं वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा करने का प्रस्ताव सरकार ने बजट में किया है। गौशालाओं की क्षमता बढाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शेड बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में दिए जाने के प्रस्ताव बजट में किया गया है। हर जिलें में एक नया गौ अभयारण्य बनाने का भी मेरा प्रस्ताव है।
पशुधन बीमा योजना का लाभ तहत एक किसान 10 पशुओं तक ले पाएगा। सफेद झींगा के उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर पर दिए जाने वाले अनुदान की 10 किलोवॉट की सीमा को बढ़ाकर 30 किलोवॉट करने का प्रस्ताव किया गया है। सिरसा और भिवानी में सफेद झींगा व मछली के पालन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
आमजन के लिए भी खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थानों के पुस्तकालय व प्रयोगशालाएं
अपने बजट भाषण में सीएम ने कहा कि हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाएगा। करनाल के नीलोखेड़ी और सिरसा के पन्नीवाला मोटा में स्थित 2 इंजीनियरिंग संस्थानों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान में अपग्रेड करने का प्रस्ताव बजट में किया गया है।
बहुतकनीकी संस्थान के लिए शुरू की जाएगी पुरस्कार योजना, प्रथम आने पर दिए जाएंगे 50 लाख
बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख , द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रुपए तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपए का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जाएगी।
हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में किया जाएगा विकसित
सीएम ने कहा कि मैं 2025-26 में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव करता हूं। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रारंभिक आवंटन से हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष बनाए जाने का प्रस्ताव करता हूं।
छात्राओं को दी जाएगी 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति
कल्पना चावला छात्रवृति योजना के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रुपए वार्षिक छात्रवृतियां दी जाएंगी।
लड़कियों की ट्यूशन होगी माफ
3 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी। सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी को अनिवार्य किया जाएगा। कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को सीखते हुए कमाएं मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थी को 6,000 हजार का मासिक मानदेय मिलेगा,जिसके लिए 36 करोड़ का बजट का प्रस्ताव बजट में किया है।
मृत्यु दर में आई गिरावट
सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्था में न केवल भारी निवेश किया है। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव से लेकर संचारी व गैर संचारी रोगों की रोकथाम एवं निवारण तक निरंतर मिशन मोड में काम किया है। यही कारण है कि 2013-14 के मुकाबले हमारा संस्थागत प्रसव 85.7% से बढ़कर 97.9% एवं पूर्ण टीकाकरण दर 85.7% से बढ़कर 92% हो गई है। मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 110, नवजात मृत्यु दर 26 से घटकर 19, शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 28 तथा 5 वर्ष से कम आयु के शिशुओं की मृत्यु दर 45 से घटकर 33 हो गई है।
लिंग अनुपात में हुआ सुधार
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भावना पर सत्त प्रयास से जन्म के समय लिंग अनुपात 868 से बढ़कर 910 हो गया है। इस वित्तीय वर्ष इन सभी मानकों में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। आयुष्मान-चिरायु से लेकर मुफ्त डायलिसिस योजना तक हमारी अनेक अनूठी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आज हरियाणा का हर परिवार अच्छे अस्पतालों में इलाज के लिए सम्भावित खर्च की चिन्ता से मुक्त है।
प्रदेश में चल रहे 15 मेडिकल कॉलेज
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के हमारे संकल्प से डॉक्टर बनने के इच्छुक युवाओं के उत्साह में जबरदस्त वृद्धि हुई है। आज पूरे प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज, 10 दंत चिकित्सा कॉलेज, 19 फिजियोथेरेपी कॉलेज, 111 नर्सिंग कॉलेज तथा 182 नर्सिंग स्कूल हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने टइइर की 1485 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 754 सीटें, डीएम एवं एमसीएच की 30 सीटें बढ़ाई हैं।
प्रदेश में एमबीबीएस की 2185 सीटें
आज प्रदेश में एमबीबीएस की 2185 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 1043 सीटें तथा डीएम एवं एमसीएच की 37 सीटें हो गई है। आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों पर पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने बहुत बल दिया है। मैं भारत सरकार का विशेष धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित किया, जिसमें आज 100 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
17 जिलों में कैसर मरीजों के लिए बनाएं जाएंगे डे केयर सेंटर
नायब सैनी ने कहा कि अंबाला कैंट में बनाया गए अटल कैंसर केयर सेंटर में लोग दूसरे राज्यों से भी कैंसर का इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त पंचकूला, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर भी चल रहे हैं। मैं शेष 17 जिलों में भी वित्त वर्ष 2025-26 में ऐसे डे केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। इसके अलावा पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, भिवानी और महार्षि छायावान चिकित्सा महाविद्यालय, कोरियावास में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दाखिले के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की अनुमति के लिए हम शीघ्र ही आवेदन कर रहे हैं।
एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर की जाएंगी 2485
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2185 से बढ़ाकर 2485 सीटें करने का मेरा प्रस्ताव है। वित्त वर्ष 2025-26 में ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल तथा इसमें नवनिर्मित 750 बिस्तर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को भी शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश में निवारक स्वास्थ्य के लिए शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नूंह में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र स्थित ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 20 करोड़
कुरुक्षेत्र में स्थित राज्य स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए मैंने 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई भूमि पर बने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा बीएएमएस की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं।
वित्तवर्ष 2025-26 में कुरुक्षेत्र के फतुहपुर गांव में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य किया जाएगा शुरू
गैर-ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के अध्ययन, व्यवस्थित शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए जिला कुरुक्षेत्र के फतुहपुर गांव में लगभग 100 एकड़ भूमि पर श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में आरंभ कर दिया जाएगा। इसमें 63 सीटें बीएएमएस की तथा 82 सीटें स्नातकोत्तर स्तर की तथा डिप्लोमा इन फामेर्सी की 63 सीटों का प्रावधान रखा गया है।
9 जिलों में बनेंगे अति आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र
सीएम ने कहा कि इस बजट में पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, सिरसा, कैथल, महेंद्रगढ़ के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज नूंह में कुल 9 अति आधुनिक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव करता हूं।
200 बिस्तर वाले अस्पतालों की संख्या हुई 18
सीएम ने कहा कि वर्ष 2014-15 में हरियाणा में 200 बिस्तर वाले कुल 4 तथा 300 बिस्तर वाले 2 राजकीय अस्पताल थे। आज इनकी संख्या बढकर क्रमश: 18 व 3 हो गई है। पलवल, रोहतक एवं चरखी दादरी जिला अस्पतालों तथा अल आफिया जिला अस्पताल मांडी खेड़ा (नूंह) को 100 से 200 बिस्तरी अस्पताल में अपग्रेड करने की स्वीकृति दे दी गई है।
आधुनिक सेवाओं तथा आधुनिकतम उपकरणों से लैस होंगे सभी जिला अस्पताल
वित्त वर्ष 2025-26 में हिसार और पानीपत के जिला अस्पतालों को 200 से 300 बिस्तरीय तथा झज्जर के जिला अस्पताल को 100 से 200 बिस्तरीय अस्पताल में अपग्रेड करने का मैं प्रस्ताव करता हूं। मैंने अगले 2 वर्षों में हर जिला अस्पताल को उस शहर का उतने बिस्तर वाला सर्वोत्तम अस्पताल बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके वित्त वर्ष 2025-26 में मैं सभी जिला अस्पतालों में आधुनिक सेवाओं तथा आधुनिकतम उपकरण जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड एनालाइजर और डिजीटल एक्सरे उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव रखता हूं।
जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए की जाएगी निजी कमरों की व्यवस्था
सभी जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए निजी कमरों की व्यवस्था की जाएगी तथा उनके सहयोगियों के लिए भी आश्रय गृह की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। हर जिला अस्पताल में व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक और ब्लड बैंक की सुविधा का आधुनिकीकरण करने का भी मेरा प्रस्ताव है। दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रामा में होने वाले इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए 14 जिलों नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी, रोहतक, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व चरखी दादरी के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रुपए के निवेश को स्वीकृति दी है। इसके लिए मैं भारत सरकार का विशेष धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, सीएम नायब सैनी बोले- गुरुग्राम-पंचकूला को एआई हब बनाएंगे
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 50 लाख युवाओं को देंगे रोजगार: नायब सैनी