नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को गांव सुंदरह पहुंचकर भारतीय सेना की 16 कमाऊ रजमेंट के शहीद जवान करण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा शहीद करण सिंह यादव को नियम अनुसार दी जाने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार दुख की इस घड़ी में शहीद करण सिंह परिवार के साथ खड़ी है।

उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ जिले के सुंदरह गांव का करण सिंह भारतीय सेना की 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत था। कमांडो ट्रेनिंग के दौरान 23 सितंबर को पानी में डूबने से करण सिंह शहीद हो गया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शौक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया।

ये भी पढ़ें : मंडी और खेत दोनों जगह बर्बाद हो रही है किसान की फसल : हुड्डा

ये भी पढ़ें : 1 अक्टूबर को करनाल पहुँचेगी कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook