विभागों से मांगा गया खाली पदों का ब्यौरा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सरकारी नौकरी की बाट देख रहे हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में ग्रुप सी व डी 50 पदों को इसी साल भर्ती होगी। नायब सरकार ने सभी विभागों को पत्र लिखकर खाली पदों का ब्यौरा देने को कहा है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पत्र लिख है। यह 50 हजार पद सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के माध्यम से भरे जाएंगे।
अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास अलग-अलग विभागों से करीब 10 हजार पदों की मांग पहुंच चुकी है। इनमें 5600 सिपाहियों के पद व 750 पद स्वास्थ्य विभाग के हैं। सबसे अधिक भर्तियां शिक्षा विभाग में होनी हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के 16 लाख से अधिक युवाओं को सीईटी की परीक्षा का इंतजार है।
वादा निभाने में जुटी सरकार
भाजपा सरकार के संकल्प पत्र में पांच साल में 2 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तियों का वादा किया गया है। प्रत्येक साल 50 हजार पदों को भरने की तैयारी है। अब सरकार अपने वादे को निभाने के लिए जुट गई है। आयोग के सदस्य भपूेंद्र सिंह का कहना है कि अभी विभागों से जानकारी मांगी गई है। सभी का डाटा आने पर इसे कंपाइल किया जाएगा। सीईटी होने के बाद पदों की मांग बढ़ने की संभावना है और इसी के बाद उनको विज्ञापित किया जाएगा।
हर तिमाही आयोग के पास मांग पत्र भेजने के दिए निर्देश
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार के सामने मांग रखी है कि तमाम विभाग हर तिमाही आयोग के पास मांग पत्र भेजें, ताकि भर्तियों को लेकर पहले से खाका तैयार किया जा सके। इसी डाटा के आधार पर सीईटी पास अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी