वित्त मंत्री ने कहा इस वित्तीय वर्ष में यूनिवर्सिटी को दिए जाएंगे 40 करोड़ रुपए
Punjab News (आज समाज), लुधियाना। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना को वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार से 40 करोड़ रुपये की पूंजी ग्रांट दी जाएगी। यह बात प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पीएयू में स्थापित किए गए नए एग्रो प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ रुपये की पूंजी ग्रांट के साथ कृषि अनुसंधान और अकादमिक बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए पीएयू के प्रयासों को अपेक्षित प्रोत्साहन दिया गया है। उन्होंने इस मौके पर 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट प्लांट एक्लीमेटाइजेशन फैसिलिटी और जीन बैंक का नींव पत्थर भी रखा।
युवाओं को बनाया जा रहा सफल उद्यमी
इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि एग्रो प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स को गांवों के नौजवानों को सफल उद्यमी बनने और गांव और क्लस्टर स्तर पर वेल्यू-एडेड प्रोसेसिंग के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्लांट एक्लीमेटाइजेशन फैसिलिटी कृषि विश्वविद्यालय को किसानों को व्यापारिक टिश्यू कल्चर के माध्यम से तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाली पौधों की सामग्री प्रदान करने के योग्य बनाएगा, जिससे राज्य के कृषि वातावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
इन कार्यों के लिए दी जाएगी ग्रांट
इस दौरान विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान दी गई 20 करोड़ रुपये की पूंजी ग्रांट से चल रहे मरम्मत और बुनियादी ढांचे के विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। इन परियोजनाओं में डॉ. एमएस रंधावा लाइब्रेरी में 4 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की स्थापना, लाइब्रेरी में बैठने और किताबें रखने वाले ढांचे का नवीनीकरण, लड़कों के हास्टल में 2.56 करोड़ रुपये से एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण, 1.43 करोड़ रुपये की ग्रांट से आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की स्थापना के साथ जिम्नेजियम के नवीनीकरण सहित खेल सुविधाओं का नवीनीकरण शामिल है। उन्होंने विश्वविद्यालय के हॉस्टलों, स्पोर्ट्स म्यूजियम, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस और आवासीय इलाकों का भी दौरा किया।
ये भी पढ़ें : Punjab News : किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को फिर से चेताया
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : अब पंजाब में अधिकारी रहेंगे 24 घंटे उपलब्ध