Punjab News : घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सशक्त करेगी सरकार

0
17
Punjab News : घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सशक्त करेगी सरकार
Punjab News : घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का सशक्त करेगी सरकार

डीजीपी गौरव यादव ने सांझ राहत परियोजना की शुरुआत की

Punjab News  (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निदेर्शानुसार घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गुरुवार को सांझ राहत परियोजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सांझ राहत पहल महिलाओं को हिंसा मुक्त जीवन के लिए सूचित निर्णय लेने में सशक्त बनाएगी।

उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा की पीड़ितों की पहचान करने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए सिविल अस्पताल, मोहाली में दो समर्पित परामर्शदाता तैनात किए गए हैं, जिससे हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सहायता सेवाओं में मौजूदा कमी को पूरा किया जा सके।

सिविल अस्पताल एसएएस नगर से शुरू की परियोजना

डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस आॅफिसर्स इंस्टीट्यूट से इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि शुरुआत में इस परियोजना को पायलट कार्यक्रम के तौर पर सिविल अस्पताल, एसएएस नगर में शुरू किया गया है और अंत में इसे पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।

अधिक जानकारी साझा करते हुए, विशेष डीजीपी गुरप्रीत कौर देव ने कहा कि यह परियोजना घरेलू हिंसा की पीड़ितों को समन्वित तरीके से सहायता प्रदान करने और घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं को जरूरत के आधार पर सहायता प्रदान करने के लिए संगठनों और व्यक्तियों का एक नेटवर्क बनाने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में 24 घंटे में दो बड़ी बैंक लूट

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान