चंडीगढ़। पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा में कई राज्यों के स्टूडेंट्स कंपीटिटीव एग्जाम की तैयारी करने जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में हरियाणा के स्टूडेंटस भी होते हैं। कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन 2.0 में वहां तैयारी कर रहे हरियाणा समेत अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स वहां फंस गए हैं। इनमें हरियाणा के करीब 900 स्टूडेंट्स हैं जिनको लाने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर ली है। उनको लाने के लिए हरियाणा रोड़वेज की 31 बसें कोटा भेजी जाएंगी और इन स्टूडेंट्स को वापस ला सकुशल उनके घर भेजा जाएगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साथ लगते जिलों से रोड़वेज की बसें भेजी जाएंगी।
मीडिया पर्संस के लिए 10 लाख का बीमा
कोरोना संकट के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर ने एक्रिडेटिड पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए के हेल्थ बीमा की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रणदीप घनगस ने कहा कि मनोहर सरकार ने पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, पत्रकार भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना फर्ज निभा रहा है