नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार ने चिरायु योजना के तहत हरियाणा के उन समस्त लोगों को 5 लाख तक का बीमा निशुल्क प्रदान किया है जो 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवार हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरंभ की गई दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा सरकार ने भी अपने कदम आगे बढ़ाएं हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उन सभी लोगों को लगभग 800 हॉस्पिटलों में गरीब परिवारों के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने बताया कि एक समय था जब धोती कुर्ते और गरीब व्यक्ति को देखकर बड़े अस्पतालों के दरवाजे बंद हो जाते थे और गरीब लोग बेमौत मरने को मजबूर होते थे लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री की जन हितैषी नीतियों के कारण आज इलाज सरकार के अधीन है। कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा के अभाव में दीन हीन अवस्था में नहीं रहेगा। एक समय था जब गरीब व्यक्ति अपनी बीमारी को छिपा छिपा कर रखता था और अंदर ही अंदर डॉक्टरों की बड़ी फीस के कारण से इलाज कराने के लिए अपने परिजनों को रोग ही नहीं बताते थे लेकिन आज हरियाणा का गरीब व्यक्ति परिवार पर बोझ नहीं है बीमार तो कोई भी हो सकता है लेकिन यदि गरीब बीमार होगा तो सरकार का बीमार होगा परिवार का नहीं।
आम जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए ये सुविधा
28 लाख परिवारों तक पहुंचने वाली यह सुविधा हरियाणा के आम जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए चलाई गई सुविधा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि आज देश के आम व्यक्ति का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है। उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है शासन सत्ता का लाभ और उसके संसाधन भारत के आम गरीब व्यक्ति के लिए खुले हैं जबकि कांग्रेस सरकार में सरकार के संसाधन केवल समुदाय विशेष के लिए होते थे। गरीबी और बीमारी जाति व धर्म को देखकर नहीं होती यह परिस्थितियों के कारण से होती हैं और परिस्थितियों के कारण से हुए बदलाव को सरकार ही दूर करेंगी उनका दायित्व बनता है। इस योजना के आरंभ होने के बाद हरियाणा का वह प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति अपने लिए स्वास्थ्य सेवाओं के दरवाजे खुला मान सकता है। इस योजना के लाभ पात्रों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
ये भी पढ़े: एमसीडी दिल्ली चुनावों में हुई जीत के चलते आप पार्टी ने निकाली विजय संकल्प यात्रा