नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने चीन और भारत की सीमा पर उपजे विवाद और तनाव के संबंध में कहा कि सैनिकों के बीच गतिरोध राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है और सरकार को चाहिए कि देश को विश्वास में ले तथा लोगों की चिंताओं का निदान करे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेभी मंगलवार को कहा था कि चीन के साथ सीमा पर कथित तनातनी और भारत-नेपाल रिश्तों में आई हालिया तल्खी से जुड़े मुद्दों को लेकर पारदर्शिता की जरूरत है और सरकार को इस बारे में देश को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। बता देंकि लद्दाख सीमा पर 5 मई को चीनी सैनिकोंकी भातरीय सैनिकों के साथ झड़प हुई थी जिसमें दोनों ओर के सैनिक घायल हुए थे। दोनों देशों की सीमा पर स्थति तनावपूर्ण स्थिति तब हो गई थी जब 250 चीनी सैनिकों की भिड़त भारतीय सैनिकों से हुई थी। चीनी सैनिकों ने लाठी डंडों और पत्थरों का प्रयोग किया था। इसके बाद स्थानीय कमांडरों के बीच बैठक भी हुई । 9 मई को उत्तरी सिक्किम में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी।