Haryana News: हरियाणा में सरकार ने शुरू की ब्याज सब्सिडी योजना, MSME के तहत 25 लाख रूपए वार्षिक सहायता

0
113
हरियाणा में सरकार ने शुरू की ब्याज सब्सिडी योजना
हरियाणा में सरकार ने शुरू की ब्याज सब्सिडी योजना

Millet Producing Farmers,चंडीगढ़: हरियाणा में बाजरा उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सूबे की नायब सैनी सरकार ने बाजरा प्रसंस्करण इकाइयों को 25 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया है. सरकार द्वारा बाजरा उत्पादक किसानों और बाजार की मजबूती के लिए ब्याज अनुदान योजना की शुरुआत की गई है.

14 दिन में मिल जाएगा पैसा

इस योजना के तहत, बाजरा प्रसंस्करण इकाइयों को 7% सालाना या भुगतान की गई वास्तविक ब्याज दर, जो भी कम हो के रूप में ब्याज सहायता मिलेगी. आवेदन के 64 दिनों के भीतर ब्याज सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी. पात्र आवेदनों के लिए स्वीकृति पत्र 40 वर्किंग- डे के भीतर जारी कर दिया जाएगा. स्वीकृति मिलने पर स्वीकृति पत्र 10 वर्किंग- डे के अंदर जारी होगा. इसके बाद, स्वीकृत वित्तीय सहायता का वितरण 14 दिन में कर दिया जाएगा.

MSME के तहत 25 लाख रूपए वार्षिक सहायता

बाजरा प्रसंस्करण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) द्वारा लिए गए अवधि ऋण पर सालाना अधिकतम 25 लाख रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी. सूक्ष्म उद्यम के मामले में संयंत्र एवं मशीनरी या उपकरण में निवेश 1 करोड़ रूपए तथा कारोबार 5 करोड़ रूपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

लघु उद्यम के मामले में संयंत्र एवं मशीनरी या उपकरण में निवेश 10 करोड़ तथा कारोबार 50 करोड़ रूपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जबकि मध्यम उद्यम में संयंत्र एवं मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रूपए तथा कारोबार 250 करोड़ रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए.