प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला-राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठद्द युवा तथा युवा संगठन पुरस्कार के लिए आगामी 1 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सर्वश्रेष्ठद्द युवा-युवा संगठन को सरकार की ओर से नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा एंव युवा संगठन कर्ण स्टेडियम करनाल मे आवेदन जमा करवा सकते हंै। अवेदक की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा सरकारी व गैर-सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले युवा संगठन 2012 एक्ट के अंर्तगत पंजीकरण होना चाहिए। सर्वश्रेष्ठद्द युवा पुरस्कार वर्ष 2020-21 की उपलब्धियों के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा व युवा संगठनों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सहशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियों, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन के क्षेत्र में कार्य किया होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदक युवा व युवा संगठन किसी राजनीतिक, धार्मिक, राष्ट्रीय सतर के महासंघों, सम्प्रदाय विशेष जाति-वर्ग आदि संघों में शामिल नहीं होना चाहिए। जिला स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठद्द युवा को बीस हजार रुपए की नकद राशि तथा युवा संगठन को तीस हजार रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य स्तर पर पांच सर्वश्रेष्ठद्द युवाओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित युवा को चालिस हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठद्द युवा संगठन को 75 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।