Sirsa News: सिरसा के रिसालियाखेड़ा गांव में नहरी पानी के लिए बनाई गई सरकारी खाल तोड़ी

0
153
Sirsa News: सिरसा के रिसालियाखेड़ा गांव में नहरी पानी के लिए बनाई गई सरकारी खाल तोड़ी
Sirsa News: सिरसा के रिसालियाखेड़ा गांव में नहरी पानी के लिए बनाई गई सरकारी खाल तोड़ी

एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, ढाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: जिले के एक गांव में नहरी पानी के लिए बनाई गई सरकारी खाल को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। खाल 30 से 40 फीट के करीब तोड़ी गई है। जिससे विभाग को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। पुलिस ने विभाग के एसडीओ की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूक्ष्म सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिरसा के एसडीओ विकास गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव रिसालियाखेड़ा गांव में नहरी पानी के लिए सरकारी खाल बनवाया गया था। 30-31 दिसंबर 2024 की रात को खाल तोड़ी गई। एसडीओ के अनुसार करीब 30 से 40 फीट लंबा खाल तोड़ा गया है। जिससे सरकार को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

36853 फीट लंबी खाल के निर्माण पर आई दो करोड़ की राशि खर्च

कुछ दिन पहले भी खाल को शरारती तत्वों ने तोड़ा था। किसानों ने खुद रिपेअर करवाई थी। किसानों के आग्रह पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। दूसरी बार खाल तोड़ा तो विभाग ने संज्ञान लिया। बताया जाता है कि जिस खाल का निर्माण प्राधिकरण करवा रहा है, उसकी लंबाई 36853 फीट है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से 20 साल बाद खाल का पुन: निर्माण करवाया जा रहा है। जिस खाल को तोड़ा गया है, वह रिसालियाखेड़ा माइनर से जुड़ा हुआ है। बुर्जी नंबर 600 के करीब 30 से 40 फीट लंबाई में दोनों तरफ की दीवार तोड़ी गई है। बताया जाता है कि खाल का निर्माण बाधित हुआ है।

ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला